भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा ने पार्टी विधायकों और सांसदों को भ्रष्टाचार से दूर रहने नसीहत दी। उन्होंने कहा कि आप लोग ठेकेदारों और दूसरी अन्य व्यवस्थाओं से दूर रहें। उनके चंगुल में न फंसे, वर्ना दोबारा चुनाव नहीं जीत पाएंगे। बिना वजह मीडिया में बयानबाजी न करें। ऐसा न समझें कि आप ही प्रमुख हैं। नड्डा ने यह बातें मैनपाट में सोमवार को भाजपा के सांसदों और विधायकों के प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन में कहीं।
उन्होंने सत्ता और संगठन के बीच समन्वय रखने की नसीहत भी दी। साथ ही संगठन के साथ अधिक तालमेल बैठाकर जमीनी स्तर पर काम करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों और इनिशिएटिव को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाएं, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जनता के बीच ले जाएं। उन्होंने सांसदों और विधायकों को आगामी कार्ययोजनाओं के लिए दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, राष्ट्रीय संगठक वी सतीश और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल रहे। शेष|पेज 8
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बूथों में पार्टी को मजबूत करने पर मंथन
वर्ग में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने, केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर मंथन हुआ। साथ ही विपक्ष के दुष्प्रचार का तथ्यपूर्ण तरीके से जवाब देने की रणनीति बनी। बता दें कि प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश के सभी 10 सांसद, मुख्यमंत्री और मंत्री समेत 52 विधायक शामिल हुए। प्रशिक्षण शिविर में सभी का मोबाइल फोन बैन रहा। स्पीकर डॉ. रमन सिंह और महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा शामिल नहीं हुए।