80 नर्सिंग छात्राएं बोलीं- डॉ. अशरफ गंदा व्यवहार करते हैं:रीवा में ईएनटी विभाग में ड्यूटी से मना किया; यहीं हुई थी नाबालिग से छेड़छाड़

रीवा के संजय गांधी अस्पताल में नर्सिंग की 80 छात्राओं ने ईएनटी विभाग के डॉक्टर पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। छात्राओं का कहना है कि डॉक्टर उनसे गंदा व्यवहार करता है, इसलिए वह यहां काम नहीं करेंगीं। बता दें, कुछ दिनों पहले इसी विभाग में एक नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था।

प्राचार्य से लिखित शिकायत के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने भी छात्राओं की ड्यूटी वहां हटा दी है, जिसकी पुष्टि डीन ने की। डीन ने जांच कमेटी गठित की है। जो 7 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी। इधर, स्टूडेंट्स के न पहुंचने से मरीजों के इलाज में समस्या आ रही है।

बोलीं- डॉ. अशरफ का व्यवहार अपमानित करने वाला नर्सिंग की 80 छात्राओं ने लिखित में कहा है कि डॉक्टर अशरफ छात्राओं के साथ गंदा व्यवहार करते हैं। छात्राओं ने उनके व्यवहार और हाव-भाव से खुद को असुरिक्षत बताया है। कहा कि डॉ. अशरफ का व्यवहार कई मर्तबा छात्राओं को मानसिक रूप से असहज, असुरक्षित और अपमानित करने वाला रहा है। उनके व्यवहार के चलते क्लीनिकल लर्निंग वातावरण भी प्रभावित हो रहा है। इसके बाद प्राचार्य ने डीन को पत्र लिखकर चिकित्सक की हरकतों से अवगत कराया।

डीन ने जांच दल गठित किया प्राचार्य ने डीन को पत्र लिखा है। डीन डॉ. सुनील अग्रवाल ने डॉ. अशरफ के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं। इस मामले की जांच महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियमन 2013 के तहत गठित आंतरिक परिवाद समिति की टीम करेगी। इस टीम की पीठासीन अधिकारी नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शशि जैन हैं, वह अपनी टीम के साथ मामले की जांच करेंगी।

जांच टीम में डॉ. शशि जैन, सदस्य डॉ. नीरा मराठे, पीएसएम, रीना पटेल स्टाफ नर्स और अशासकीय सदस्य के रूप में कमलेश सचदेवा खुशी फाउंडेशन शामिल हैं।

डॉ. सुनील अग्रवाल, डीन, श्यामशाह मेडिकल कॉलेज में बताया कि

QuoteImage

छात्राओं ने चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

QuoteImage

प्रवीण पटेल, प्राचार्य नर्सिंग कॉलेज ने बताया कि छात्राओं की शिकायत पर उनकी सुरक्षा को प्राथमिक मानते उनकी ईएनटी विभाग में ड्यूटी पर रोक लगा दी है।

जानकारी के मुताबिक ईएनटी विभाग वही विभाग है, जहां काम करने वाले वॉर्ड बॉय ने कुछ दिनों पहले एक नाबालिग के साथ छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया था। नाबालिग ने गैंगरेप के गंभीर आरोप भी लगाए थे। जिसमें जांच अभी चल रही है।

Advertisements
Advertisement