ग्वालियर पुलिस ने मंगलवार सुबह शॉर्ट एनकाउंटर में लुटेरे कौशल गुर्जर को पकड़ लिया। पहली बार घेराबंदी में बदमाश क्राइम ब्रांच की टीम पर फायरिंग कर भाग निकला। दूसरी बार पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर पकड़ लिया। उसका साथी फरार हो गया।
क्राइम ब्रांच एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया, पुलिस को सूचना मिली थी कि कौशल गुर्जर मंगलवार तड़के फूलबाग स्थित अस्पताल में भर्ती अपनी बहन से मिलने आया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने अस्पताल के बाहर घेराबंदी की। कौशल और उसके साथी ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें क्राइम ब्रांच के जवान जेनेंद्र गुर्जर को पेट और हाथ में गोली लगी। उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी दौरान कौशल और उसका साथी भाग निकले।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पहाड़ी पर दोबारा मुठभेड़ क्राइम ब्रांच, पड़ाव, डबरा और कंपू थाना पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। कुछ घंटों बाद कौशल कैंसर पहाड़ी के जंगल में ट्रेस किया गया। पुलिस ने पहले सरेंडर करने को कहा, लेकिन बदमाश ने फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी। वह घायल होकर गिर पड़ा। कौशल का एक साथी मौके से बाइक पर भाग निकला, जिसकी तलाश जारी है।
उज्जैन में 18 लाख की लूट की थी कौशल गुर्जर वही बदमाश है जो उज्जैन के नागदा में 18 लाख रुपए की लूट के केस में फरार था। उसके खिलाफ राजस्थान के अजमेर, मध्यप्रदेश के मुरार, डबरा, दतिया और पिछोर में लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं। अजमेर पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
ट्रॉमा सेंटर में भर्ती, पूछताछ शुरू पुलिस ने आरोपी कौशल को गिरफ्तार कर जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि उसकी गैंग कई और लूट की वारदातों में भी शामिल रही है। पुलिस ने बताया कि कौशल गुर्जर शातिर अपराधी है। लूट के दौरान कट्टे से फायरिंग करना इसकी आदत में शामिल है। उसके खिलाफ उज्जैन, अजमेर, मुरार, डबरा, दतिया, पिछोर समेत कई जिलों में लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। राजस्थान और मध्यप्रदेश की पुलिस उसे लंबे समय से तलाश रही थी।
देवर-भाभी से मारपीट कर छीने थे गहने कौशल हाल ही में हुई पिछोर लूटकांड में भी शामिल था। यह वारदात 25 जून की रात गोहिंदा गांव में हुई थी। सपना बघेल और देवर छोटू बघेल कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी तीन नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों ने उन्हें रोक लिया। कट्टा अड़ाकर दोनों के साथ मारपीट की गई और मंगलसूत्र, सोने का हार, झुमके, बिछिया, पायल समेत अन्य जेवर लूट लिए गए। छोटू बघेल ने बताया कि बदमाशों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस गैंग का लीडर कौशल गुर्जर ही था।
पुलिस बोली- दो बार की फायरिंग में जवाब देना पड़ा एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि बदमाश कौशल ने दो बार पुलिस टीम पर फायरिंग की। पहली मुठभेड़ में एक जवान घायल हुआ। दूसरी मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई कर पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार किया गया। अब उससे पूछताछ की जा रही है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।