सीएम को रद्द करना पड़ा अपना दौरा ! कांग्रेस ने इसे बताया न्याय की जीत

राजस्थान, कोटा आज नगर निगम कोटा दक्षिण के कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने प्रशासनिक पक्षपात, विकास कार्यों में भेदभाव और लोकतांत्रिक मर्यादाओं के लगातार उल्लंघन के विरुद्ध अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत की।

Advertisement

कार्यक्रम की शुरुआत नगर निगम कार्यालय से दंडवत यात्रा के साथ हुई जो CAD सर्कल होते हुए AC गणेश मंदिर तक पहुंची। इस दंडवत यात्रा में पवन मीणा (उपमहापौर) के साथ-साथ देवेश तिवारी, धनराज चेची, अंशु श्रंगी, किशन प्रजापति, लेखराज योगी, सोनू अब्बासी, दीपक वर्मा, कुलदीप गौतम, बादशाह खान, गफ्फार अंसारी, मनोज गुप्ता (जिनकी उंगली में चोट आई) शामिल रहे।

Ads

मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें नगर निगम प्रशासन को जनहित में काम करने की सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की गई। महिला पार्षदों की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही, जिनमें शालिनी गौतम, सुमन पेसवानी, तब्बसुम मिर्ज़ा, पिंकी प्रजापति, मोनिका विजय, शिवांगिनी सोनी, सलिना शेरी शामिल रहीं।

प्रशासनिक दबाव और जनप्रतिनिधियों की अडिगता

दोपहर बाद सूचना मिली कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का ओम बिरला निवास (कोटा) पर चायपान हेतु निजी दौरा प्रस्तावित है, और उनका काफिला धरनास्थल के सामने से गुजरने वाला है। कांग्रेस पार्षदों ने लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया। परंतु प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। एडिशनल एसपी दिलीप सैनी स्वयं भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, और पार्षदों से धरनास्थल खाली करने की अपील की। लेकिन सभी पार्षद अपनी बात पर अड़े रहे और हटने से मना कर दिया।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कुछ देर बाद प्रशासन की ओर से सूचना मिली कि मुख्यमंत्री ने अपनी ओम बिरला निवास यात्रा रद्द कर दी है।

यह कांग्रेस पार्षदों की एकता और संघर्ष की जीत है।

पवन मीणा (उपमहापौर) ने कहा 
“जब प्रशासन और सत्ता जनता की आवाज नहीं सुनते, तब संविधान बचाने की जिम्मेदारी चुने हुए प्रतिनिधियों की होती है। हमारी एकता ही हमारा जवाब है।”

देवेश तिवारी (पार्षद) ने कहा 
“सरकार और निगम मिलकर विपक्ष की आवाज दबाना चाहते हैं, लेकिन आज की घटना ने साफ कर दिया कि हम झुकने वाले नहीं।”

इसरार मोहम्मद (निर्माण समिति अध्यक्ष) ने कहा 
“विकास कार्यों में हो रही अनियमितताएं और योजनाबद्ध पक्षपात को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह संघर्ष सिर्फ कांग्रेस का नहीं, जनता का है।”

आज उपस्थित पार्षदगण में शामिल रहे

कुलदीप प्रजापति, साहिब हुसैन, योगेंद्र शर्मा, अनुराग गौतम, प्रफुल्ल पाठक, सोनू भील, इरफान घोसी, और कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं में चेतन सोलंकी, जॉनटी बिरवाला, जयेश श्रंगी, प्रेम लाहौरीया, ज्योतिष सुमन सहित अनेक अन्य साथी।

Advertisements