उत्तराखंड में हरिद्वार के सिडकुल इलाके में एक सनकी प्रेमी ने एक युवती की सरेराह हत्या कर दी.दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. नवोदय नगर की रहने वाली मृतका अंशिका यादव की उसके प्रेमी ने गला रेतकर हत्या कर दी.
शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों युवती और हमलावर के बीच पिछले करीब चार साल से प्रेम प्रसंग था, लेकिन हाल ही में उनमें अनबन के चलते बातचीत बंद हो गयी थी. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी गयी है .
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
एसपी सिटी पंकज गैरोला का कहना है कि आज नवोदय नगर सिडकुल क्षेत्र में 112 पर जानकारी प्राप्त हुई है एक नवयुवती पर चाकू से प्रहार कर उसे घायल कर दिया गया है. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, घायल युवती को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसको मृत घोषित किया गया.
युवती की पहचान अंशिका यादव निवासी सीतापुर के रूप में हुई जो यहां फैक्ट्री में कार्य करती थी और परिजनों के साथ यहां रह रही थी. उसके परिजनों के द्वारा थाने को तहरीर दी गई है इसमें अभियोग पंजीकृत की कार्रवाई की जा रही है और अभियुक्त की तलाश की जा रही है. प्रथम दृष्टिया जानकारी में आया कि यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ मामला है.