सुपौल: थाना क्षेत्र के जनता रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की दोपहर दो बाइक सवार छह अपराधियों ने हथियार के बल पर एस्थोनस टेक्नोलाजी माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड त्रिवेणीगंज के मैनेजर से पांच लाख सात सौ अस्सी रुपये लूट लिए. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मैनेजर विकास कुमार एवं एरिया मैनेजर विजय कुमार बाइक से कार्यालय से कलेक्शन के रुपये जमा करने मेन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक जा रहे थे.
इसी क्रम में थाना क्षेत्र के जनता रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहले से घात लगाए दो बाइक सवार छह अपराधियों ने हथियार के बल पर पहले बाइक की चाभी छीनी, फिर बैग में रखे रुपये और दोनों मैनेजर का मोबाइल छीनकर समेत जेब में कुछ रुपये लेकर वंशी चौक के समीप फरार हो गया. पीड़ित मैनेजर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार एवं सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने पीड़ित मैनेजर से पूछताछ कर घटना की जांच में जुट गई है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घटना को अंजाम देकर अपराधियों के भागने की तस्वीर सड़क किनारे लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें देखा जा रहा है कि एक अपाचे बाइक पर तीन एवं टी-ट्वेंटी पल्सर बाइक पर तीन बैठे नजर आ रहे हैं. साथ ही दोनों बाइक चालक हेलमेट पहने हुए हैं. जबकि कई नकाबपोश में थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.