Madhya Pradesh: श्योपुर में बीते दिनों आदिवासी महिला ने बीजेपी नेता के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था. महिला का आरोप है कि जब यह घटना हुई जब घर पर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. विरोध करने पर बीजेपी नेता ने महिला और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी.महिला ने पति के साथ कोतवाली थाने में पहुंचकर बीजेपी नेता के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई.हालांकि पुलिस ने महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में बीजेपी नेता ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि जो मामला मुझ पर दर्ज हुआ है बह झूठा व निराधार है. और छवि धूमिल करने का आरोप लगाया व बीजेपी नेता ने एसपी बीरेंद्र जैन को आवेदन देकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग भी की है.
महिला का आरोप जब घर कोई मौजूद नहीं था तब यह घटना हुई
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पीड़िता आदिवासी महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि बीजेपी नेता पूरन आर्य का हमारे घर पर आना जाना है.और हमारी सास के साथ उसके अवैध संबंध है. जब घर पर कोई मौजूद नहीं था.तब बीजेपी नेता पूरन आर्य ने मौका पाकर घर में घुस गया और मेरे साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया हालांकि मैने घटना का विरोध किया तो मुझे और मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी. सास और जेठ को घटना बताई तो उन्होंने चुप रहने की बात कहकर हमें घर बिठा दिया. फिर उसके बाद बीजेपी की नेता की नीयत में सुधार नहीं आया और फिर महिला के घर पहुंचकर उसके साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया.महिला का आरोप है कि हिम्मत करके उसने कोतवाली थाने में पुलिस से गुहार लगाई. जब मामला दर्ज हो गया तो महिला और उसके पति पर उसकी सास और परिजनों ने दबाव बनाकर उसे घर से भी निकाल दिया. अब महिला दर दर की ठोकरें को मजबूर है. हालांकि पुलिस ने महिला के आवेदन पर आरोपी पूरन आर्य के खिलाफ धारा 333,74,75,351(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
बीजेपी नेता ने भी पुलिस से लगाई गुहार बोला झूठा बदनाम करने की कोशिश
बीजेपी नेता पूरन आर्य ने भी एसपी बीरेंद्र जैन से गुहार लगाई और उनका आरोप है कि उनके खिलाफ जो महिला ने छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है बह झूठा व निराधार है. बीजेपी नेता ने कहा कि मेरी छवि को धूमिल करने के लिए यह साजिश की है. और निष्पक्ष जांच की मांग भी की है.
बीजेपी नेता के घर पर अज्ञात बदमाशों ने तोड़फोड़ कर नुकसान किया
घटना के दूसरे दिन भाजपा नेता पूरन आर्य के घर पर अज्ञात बदमाशों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने घर के बाहर रखी गाड़ियों की तोड़फोड़ की और घर के शीशे भी तोड़े जमकर पत्थर आप किया हालांकि इस घटना में किसी भी सदस्य को चोट नहीं आई. सूचना में लेकर बाद पुलिस बल भी मौके पर तैनात हो गया और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई.पुलिस ने बीजेपी नेता पूरन आर्य के आवेदन पर आरोपी विकाश पुत्र रणवीर, दीपू, कुंभकरण,रामू ,मुन्नू पुत्र कल्याण. रवि पुत्र मुरारी,सिन्नी ,चुटिया पुत्र गडया ,सूरंज पुत्र साहब. बंटी पुत्र श्रवण ,भोला सभी जातिगण आदिवासी के खिलाफ धारा 296,331(2), 125,191,324(4), 115(2),3 (5) बीएनएस कायम कर लिया.
बीजेपी नेता के घर तोड़फोड़ की घटना के बाद महिला के पति ने वीडियो जारी कर कहा झूठा केस दर्ज कराया
छेड़छाड़ के आरोपी बीजेपी नेता पूरन आर्य के घर पर हुई तोड़फोड़ को लेकर आरोपी बनाए गए महिला के पति ने एक वीडियो जारी किया है. महिला के पति ने वीडियो में आरोप लगाते हुए कहा कि पूरन आर्य के घर जो पथराव हुआ है.उसमें मेरे नाम और मेरे दोस्तों के नाम की जब यह घटना घटित हुई तब मैं उसे वक्त मौजूद नहीं था, कुछ समय पहले मेरे पैर में चोट आई थी तो उसी को दिखाने के लिए जिला अस्पताल में गया हुआ था. मैने डॉक्टर को दिखाया था. और वहां से दबाई ली थी जिसका सबूत मेरे पास मौजूद है. करीब 9 बजकर 30 मिनट पर चेनपुरा गांव में पूरन आर्य के घर पर पथराव हुआ था उस समय कोतवाली थाने से मुझे कॉल भी आया था.मुझसे पूछा कि आप कहा हो तो मेरे द्वारा पुलिस को बताया कि में जिला अस्पताल में मौजूद हु. जिला अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं पुलिस उसकी जांच करे जिससे उन्होंने भी सच्चाई का पता लग सके में 9 बजे अस्पताल में गया था और करीब डेढ़ घंटे तक बही पर मौजूद था.महिला के पति का आरोप है कि पूरन आर्य ने पैसे देकर अपने गुंडों को बुलाकर पथराव कराया था. ताकि मेरा जो केस है वह कमजोर पड़ जाए. जिन मोहल्ले बालों और मेरे दोस्तों का नाम लिखाया गया है उनसे पूरन आर्य की पुरानी रंजिश है. जबकि उन्होंने भी घटना को अंजाम नहीं दिया है. यह पूरन के गुंडों ने किया है.
एसडीओपी बोले महिला के साथ छेड़छाड़ मामले में लोगों ने किया पथराव
एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि चैनपुरा गांव में विगत दिनों कोतवाली थाने में एक छेड़छाड़क मामला पंजीबद्ध हुआ था. उसकी प्रतिक्रिया में उसके पति एवं उसके साथियों के द्वारा आरोपी पूरन आर्य के घर पर जाकर पथराम किया उनकी गड़ियों की तोड़फोड़ की जिसमें 11 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
देखना होगा कि पुलिस के द्वारा निष्पक्ष जांच की जाती है या नहीं. पुलिस पर भी कई आरोप लगे हैं और कई ऐसे मामले है जिसमें निष्पक्ष जांच अभी तक देखने को नहीं मिली है अब यही देखना होगा कि आखिर इस मामले में पुलिस निष्पक्ष जांच कर पाती है या नहीं.