कोरबा: टीपी नगर पब में दो गुटों के बीच शराब के नशे में जमकर मारपीट, युवती का सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा…थार वाहन में तोड़फोड़

कोरबा: जिले के टीपी नगर स्थित एक पब में रविवार देर रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब शराब के नशे में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। झगड़े के दौरान एक थार वाहन में तोड़फोड़ की गई, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। घटना के दौरान एक युवती ने भी सड़क पर करीब एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। युवती ने आरोप लगाया कि उसके साथ भी मारपीट की गई है। इस दौरान वह बार-बार चिल्लाते हुए खुद को निर्दोष बता रही थी और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रही थी।

इस घटनाक्रम के बाद सीएसईबी चौकी के सामने आरोपित युवक भी पहुंच गए और पुलिस के सामने ही नशे की हालत में हंगामा करने लगे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने युवती की शिकायत और मौके की स्थिति को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी टीपी नगर स्थित इसी पब में मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से पब पर सख्त निगरानी रखने और इस तरह की घटनाओं को रोकने की मांग की है।

Advertisements
Advertisement