किराना व्यापारी को ब्लैकमेल कर 25 लाख की फिरौती मांगी, तीन महिलाओं समेत चार गिरफ्तार

भरतपुर करौली जिले के सूरौठ निवासी किराना व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाला गैंग सामने आया है। गैंग ने व्यापारी को होटल में बुलाकर न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उसका अश्लील वीडियो बनाकर 25 लाख रुपए की फिरौती की मांग की।

Advertisement

पीड़ित के भाई विनोद गोयल ने बताया कि उसका भाई मनोज गोयल सोमवार को चिकित्सकीय परामर्श के लिए हिंडौन गया था। वहां एक अज्ञात महिला ने उसे बातों में उलझाकर एक होटल में ले गई, जहां पहले से मौजूद उसके साथियों ने मनोज के साथ मारपीट की और जबरन अश्लील वीडियो बनाया। बाद में आरोपियों ने मनोज की पत्नी और भाई को फोन कर 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी और शाम 5 बजे बयाना बुलाया। लेकिन समय रहते पीड़ित के भाई ने बयाना कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

Ads

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिंडौन रोड स्थित मालीपुरा के पास दबिश देकर व्यापारी को मुक्त कराया और तीन महिलाओं समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली पुलिस के अनुसार, फिलहाल सभी आरोपियों को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार किया गया है। व्यापारी ने अब तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

Advertisements