बलरामपुर: वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम रजखेता में वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध रूप से काटी गई बेशकीमती साल लकड़ी का चिरान जब्त किया है। विभाग को मिली सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में रजखेता निवासी मेघनाथ सिंह के घर पर छापेमारी कर कुल 49 नग चौखट लकड़ी (चौधार) बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 74 हजार रुपए आंकी गई है।
सूत्रों के अनुसार, यह लकड़ी आरोपी ने पास स्थित जंगल से अवैध रूप से काटी थी और अपने घर में छुपाकर रखी थी। विभाग की टीम ने जब्त की गई लकड़ी को ट्रैक्टर के माध्यम से वाड्रफनगर डिपो पहुंचाया।
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से अवैध रूप से हरे पेड़ों की कटाई कर लकड़ी का व्यापार कर रहा था, जिससे न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा था, बल्कि शासन को भी आर्थिक हानि हो रही थी। इस मामले में वन अधिनियम के तहत आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।