दुर्ग के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (दुर्ग यूनिवर्सिटी) की आधिकारिक वेबसाइट को सोमवार देर रात अज्ञात हैकर्स ने हैक कर लिया। इस साइबर हमले में वेबसाइट पर कुछ समय के लिए अंग्रेजी में अपशब्दों भरा एक मैसेज दिखा।
मैसेज में धमकी दी गई थी कि, “अगली बार अगर तुमने हमारी सीमाओं या साइबर स्पेस पर हमला करने की कोशिश की, तो हम तुम्हें ऐसी…(अपशब्द)।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कुछ देर में सामान्य स्थिति में आई वेबसाइट
संदेश में भारत-पाकिस्तान सीमा पर हमले का जिक्र होने के कारण संदेह जताया जा रहा है कि यह हमला पाकिस्तानी हैकर्स द्वारा किया गया हो सकता है। हालांकि कुछ ही देर में वेबसाइट सामान्य स्थिति में आ गई।
हेमचंद यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार भूपेंद्र कुलदीप ने बताया कि वेबसाइट हैंग हो गया था। हमने शटडाउन करके उसे तुरंत 15 मिनट के अंदर रिस्टोर कर भी लिया गया है।