श्रावस्ती में दो बाइकों की हुई टक्कर, बाइक पर सवार सास-बहू हुईं घायल, मौके पर जुटी भीड़

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के इकौना हाईवे पर एक सड़क हादसे में आमने-सामने बाइक की टक्कर हो गई, हादसे में बाइक सवार सास ,बहु सहित तीन लोग घायल हो गए,सभी घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से 42 वर्षीय मीना देवी को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

Advertisement

पूरा मामला श्रावस्ती जनपद के इकौना हाईवे पर स्थित परसोरा गांव का है जहां पर घर से सिलेंडर लेकर बाइक से निकल रहे एक युवक की बाइक से टक्कर हो गई,
हादसे में तीन लोग घायल हो गए घायलों में भिनगा कोतवाली के सेमरी चेकपिहानी गांव के रमेश के 20 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार, उनकी 18 वर्षीय पत्नी कृष्णा और सास मीना देवी शामिल हैं, सभी सीताद्वार मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने गए थे वापस जाने समय परसोरा गांव के पास हादसा हो गया.

Ads

स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना पहुंचाया जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद मीना देवी की हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया है वहीं अन्य दोनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.

Advertisements