निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में मिली मिस्त्री की लाश:काम में गया, वापस नहीं लौटा, पत्थर से वार के कई निशान; साथी फरार

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक मिस्त्री का मर्डर हुआ है। 7 जुलाई की सुबह बरमकेला के एक निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स से मिस्त्री लैईलू निषाद (29) की लाश मिली है। मृतक कोसमकुंडा का रहने वाला था। मामला सरसीवां थाना क्षेत्र का है।

Advertisement

सारंगढ़ मुख्यालय के डीएसपी अविनाश मिश्रा ने बताया कि मृतक की हत्या किसी वजनदार पत्थर से की गई है। लैईलू अपने गांव के मिस्त्री श्यामू यादव के साथ निर्माणाधीन परिसर में काम करने गया था। घटना के बाद से श्यामू यादव फरार है।

Ads

पुलिस को आशंका है कि श्यामू यादव ने ही किसी कारण से लैईलू की हत्या की है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। डीएसपी मिश्रा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।

पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार को शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है।

Advertisements