छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक सड़क हादसे के बाद विवाद हुआ है। 7 जुलाई को नगर पंचायत पवनी में मेन रोड पर ट्रैक्टर और पिकअप आपस में टकरा गए। जिसके बाद पिकअप सवार लोगों ने ट्रैक्टर ड्राइवर को पकड़कर लोहे के खंभे से बांध दिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट की।
मामला बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र का है। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके मुताबिक, पिकअप लहराते हुए ट्रैक्टर को साइड से टक्कर देते हुए निकला। जिससे ट्रैक्टर का डाला खुल गया था, और पिकअप को भी खरोंच लगी थी।
जानकारी के मुताबिक पिकअप में करीब 40 लोग सवार थे, इनमें 20 महिलाएं थी। सभी चंद्रपुर पिकनिक मनाने गए थे, रात को लौट रहे थे। तभी पास के ढाबे में यह घटना हुई। इस दौरान 2 महिलाएं मामले को शांत कराने नीचे भी उतरी थी। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।
CCTV के आधार पर होगी जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पवनी के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों के बीच मामला शांत कराया। पूरी घटना ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
टक्कर के बाद विवाद
जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर (CG 04 DJ 8376) गिधौरी में लकड़ी खाली कर पवनी जा रहा था। वहीं, पिकअप वाहन भटगांव से कसडोल की ओर जा रहा था, तभी स्पीड ज्यादा होने से दोनों गाड़ी टकरा गई। जिसके बाद पिकअप सवार लोगों ने ट्रैक्टर चालक संतोष साहू (40 साल) की पिटाई की।
जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित संतोष साहू ने सोमवार रात 9 बजे थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी शिवकुमार धारी ने बताया कि हेमंत उर्फ गुड्डू कर्ष और धनीराम केंवट समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
आरोपियों पर धारा 115(2), 127(2), 296, 3(5) और 351(2)-BNS के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।