World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मिर्ज़ापुर: उत्तर प्रदेश में भले ही बैरियर लगाकर वाहनों से होने वाली वसूली को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है, लेकिन राज्य का मिर्ज़ापुर जिला ऐसा एकलौता जिला है जहां पुलिस के नाक नीचे सड़क पर बैरियर लगाकर वसूली हो रही है वह भी बैखौफ होकर इलाकाई पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों के सह पर जिस पर फिलहाल कोई रोक-टोक नहीं लग पाया है. बताते चलें कि मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली अंतर्गत खड़ंजा फाल जल प्रपात (पिकनिक स्पॉट) के रास्ते पर बैरियर लगाकर अवैध वसूली की जा रही. जब इस संदर्भ में वन विभाग के स्थानीय वन रेंजर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि टेंडर का पैसा भी पूरा जमा नहीं किया गया है और बैरियर लगाकर करने लगे वसूली?
पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर हो रही अवैध वसूली
बरकछा चौकी पुलिस से कुछ ही दूरी पर दबंग वाहन स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। टेंडर वाहन स्टैंड का हुआ है, बावजूद इसके सड़क पर बैरियर लगा कर एक दर्जन लोगों के द्वारा मनमाने ढंग से लाठी और लठैतों के बल पर वसूली की जा रही है। लोगों का कहना है कि स्टैंड के टेंडर पर सड़क पर बैरियर लगा कर वसूली का विरोध किए जाने के बाद भी कोई इधर झांकने तक नहीं आ रहा है.
वाहन स्टैंड के नाम पर राहगीरों से वसूली, प्रशासन बना मूकदर्शक
मिर्ज़ापुर का खड़ंजा फाल जल प्रपात शहर से नजदीकी होने के नाते शहर, आस-पास के अलावा विभिन्न जिलों और हिस्सों से भी बड़ी संख्या में सैलानी यहां आते आते पिकनिक मनाने, बरसात के दिनों में यहां तिल रखने तक की जगह नहीं होती है. दूर दूर से लोग सपरिवार भी यहां आते हैं. छुट्टी के दिनों में, किसी पर्व त्यौहार ख़ासकर बरसात होने पर यहा का नजारा कुछ और ही होता है। पहाड़ों से होते हुए यहां जल प्रपात का पानी देखते ही बनता है। जंगलों पहाड़ों से घिरे खड़ंजा फाल जल प्रपात का नैसर्गिक सौंदर्य देखते ही बनता है।
किंतु वन विभाग के सह पर खरंजा फॉल जल प्रपात पर वाहन स्टैंड के नाम पर बीच सड़क बैरियर लगाकर धड़ल्ले से अवैध वसूली की जा रही है. कार का 50₹ और मोटर सायकिल 20₹ वसूल किया जा रहा है.
मज़े की बात है कि न तो यहां को सुरक्षा का प्रबंध है और नाही प्रशासन का यहां पर कोई गाइड लाइन का नामोनिसान दिखाई देता है. ऐसे में सवाल उठता है कि यदि यहां कोई बड़ी घटना हो जाएं तो कौन जिम्मेदार होगा?
नाम न छापें जाने के शर्त पर कुछ सैलानियों सहित स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि समीप में ही पुलिस चौकी भी है लेकिन कोई रोक-टोक नहीं है सबकुछ मनमाने ढंग से हो रहा है. वाहन स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली करने वाले लोगों से ज़बरदस्ती पैसा वसूल करते है ना देने पर गाली गलौज मार पीट पर उतारू हो जाते है, ऐसे में यहां परिवार के साथ आने वाले लोगों को न केवल अपमानित होना पड़ जा रहा है बल्कि लोग यहां के प्रशासन को कोंसते हुए जाते हैं.