Madhya Pradesh: दमोह जिले के पथरिया नगर में एक महिला की लाश घर में फंदे पर लटकी मिली है. सोमवार दोपहर मृतक के भाई शिव कुमार ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. शिव कुमार ने बताया कि उनकी बहन सीता रजक की शादी जून 2018 में रहली धनगुवां निवासी माधव रजक से हुई थी। परिवार ने दहेज में 5 लाख रुपए और एक बाइक समेत अन्य सामान दिया था. इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोग उनकी बहन को प्रताड़ित करते थे.
ससुराल वालों ने रात में अंतिम संस्कार किया
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शनिवार रात करीब 12:30 बजे सीता ने अपने भाई को फोन कर बताया कि परिवार के लोग उसे मार रहे हैं. भाई भोपाल से सागर पहुंचा, तब तक उसकी बहन की मौत हो चुकी थी। परिवार के विरोध के बावजूद ससुराल वालों ने रविवार रात को ही अंतिम संस्कार कर दिया.
महिला का एक बेटा और दो बेटियां हैं
मृतक के तीन बच्चे हैं 5 साल का बेटा नकुल और 4 साल की जुड़वा बेटियां नायरा और कायरा. परिजन ने मिठू रजक, गोपाल, दिनेश, मुकेश, बृजेश, मिंट, अर्जुन, परशु और दुर्गा रजक समेत अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
पथरिया थाना के सब इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है. परिवार के आरोपों की जांच की जाएगी। जांच में आरोप सिद्ध होने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.