UP की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का एक्सीडेंट, आईं गंभीर चोटें, आपस में टकराईं काफिले की गाड़ियां

उत्तर प्रदेश की राज्य शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी मंगलवार को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब उनका काफिला दिल्ली से बिजनौर की ओर जा रहा था. काफिले की कई गाड़ियां पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर आपस में टकरा गईं.

Advertisement

हादसे के दौरान गुलाबो देवी जिस गाड़ी में सवार थीं, वह भी टक्कर की चपेट में आ गई. दुर्घटना में मंत्री को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनके साथ चल रहे सुरक्षा कर्मियों और अन्य वाहन सवारों को भी चोटें आने की सूचना है. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. फिलहाल मंत्री की स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं हुआ है.

Ads
Advertisements