इटावा: उत्तर प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, इटावा पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल की है. अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन और पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में, तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा, श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव के विशेष निर्देशों पर, एसओजी/सर्विलांस और थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़े गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 34.500 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 5,00,000 रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है.
गिरफ्तारी का विस्तृत विवरण
यह महत्वपूर्ण गिरफ्तारी आज सुबह उस समय हुई जब थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस अपनी नियमित गश्त पर थी। पुलिस टीम जैसे ही रेलवे कॉलोनी ट्यूबवेल के पास पहुंची, उन्हें दो संदिग्ध व्यक्ति एक बोरे के साथ खड़े दिखाई दिए, जिनके पास एक मोटरसाइकिल भी खड़ी थी। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को सुबह लगभग 06:15 बजे मौके से दबोच लिया। दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू (उम्र करीब 38 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय रुस्तम सिंह, निवासी कथगवां, थाना इकदिल, जनपद इटावा के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर उसके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. जब पुलिस टीम ने उससे गांजे के संबंध में वैध प्रपत्र मांगे, तो वह दिखाने में असमर्थ रहा। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर जितेंद्र उर्फ जीतू ने स्वीकार किया कि वह अपने फरार साथी के साथ मिलकर इस गांजे को आने-जाने वाले राहगीरों को बेचकर अवैध धन अर्जित करता था.
दर्ज मुकदमा और अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
इस गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में मुकदमा अपराध संख्या 176/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बरामद मोटरसाइकिल बजाज सीटी 110 (नंबर RJ 14 KX8789) को भी धारा 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है।
अभियुक्त जितेंद्र उर्फ जीतू का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क/अबकारी अधिनियम के तहत मामले शामिल हैं.
बरामदगी और पुलिस टीम
इस ऑपरेशन में कुल 34.500 किलोग्राम अवैध गांजा, एक बजाज सीटी 110 मोटरसाइकिल (जो अब एमवी एक्ट में सीज है), और एक रियलमी कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी उप-निरीक्षक श्री बेचन सिंह मय टीम, सर्विलांस प्रभारी उप-निरीक्षक श्री नागेंद्र चौधरी मय टीम, और थानाध्यक्ष फ्रेंड्स कॉलोनी अमित कुमार मिश्रा, उप-निरीक्षक संत कुमार, उप-निरीक्षक नितिन चौधरी, उप-निरीक्षक अरविंद यादव, तथा कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल मनोज, कांस्टेबल सुमित कुमार, कांस्टेबल गौरव उपाध्याय और कांस्टेबल नितिन कुमार जैसे जांबाज पुलिसकर्मी शामिल थे.
इटावा पुलिस ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.