Uttar Pradesh: गोंडा में फर्जी स्कूलों पर डीएम ने कसी नकेल, बीएसए का रोका वेतन

गोंडा: 8 जुलाई 2025 –गोंडा जनपद में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन पर रोक लगाने में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बड़ा कदम उठाया है. डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को कड़ा नोटिस जारी करते हुए उनका वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

जिलाधिकारी कार्यालय से जारी पत्र के मुताबिक पूर्व में भी स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि जनपद में बिना मान्यता संचालित हो रहे स्कूलों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए, लेकिन अपेक्षित कार्रवाई न होने से यह संदेह उत्पन्न हो रहा है कि विभागीय स्तर पर या तो घोर लापरवाही हो रही है या फिर निजी स्वार्थ में संरक्षण दिया जा रहा है.

Ads

डीएम ने बीएसए को दो दिन के भीतर इस पूरे प्रकरण पर स्पष्टीकरण देने को कहा है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि तत्काल प्रभाव से फर्जी स्कूलों को बंद कर संचालकों पर कार्रवाई नहीं हुई तो जिम्मेदार अधिकारियों पर भी सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

मुख्य कोषाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि बीएसए का वेतन अगले आदेश तक स्थगित रखा जाए। जिलाधिकारी के इस सख्त रुख से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.

Advertisements