Uttar Pradesh: छत पर सो रहे थे मां बेटा, अज्ञात चोरों ने घर में किया हाथ साफ 

Uttar Pradesh: बरेली अज्ञात चोरों ने नंदोशी गांव में एक घर में सेंध लगाकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया. चोरों ने घर से गहने और डेढ़ लाख रुपए की नगदी चुरा ली घटना उसे समय हुई जब घर का मालिक रिश्तेदारी में गया हुआ था और उसकी पत्नी अपने बेटे के साथ छत पर सो रही थी. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार राजीव कुमार पुत्र घासीराम निवासी नंदोषी थाना सीबीगंज अपने रिश्तेदारी में गए हुए थे उनकी पत्नी और बेटा कौशल घर पर अकेले थे. बीती रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर अलमारी से गहने और डेढ़ लाख रुपये नगदी चुरा लिए सुबह घटना का पता चलने पर राजीव ने थाना सीबीगंज पहुंच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी.

Ads

तहरीर में राजीव कुमार ने बताया कि चोरों ने रात के समय घर में सेंधमारी की उनकी पत्नी और बेटा छत पर सो रहे थे जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जिससे जल्द अज्ञात चोरों को पकड़कर जेल भेजा जाए.

Advertisements