Uttar Pradesh: छत पर सो रहे थे मां बेटा, अज्ञात चोरों ने घर में किया हाथ साफ 

Uttar Pradesh: बरेली अज्ञात चोरों ने नंदोशी गांव में एक घर में सेंध लगाकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया. चोरों ने घर से गहने और डेढ़ लाख रुपए की नगदी चुरा ली घटना उसे समय हुई जब घर का मालिक रिश्तेदारी में गया हुआ था और उसकी पत्नी अपने बेटे के साथ छत पर सो रही थी. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार राजीव कुमार पुत्र घासीराम निवासी नंदोषी थाना सीबीगंज अपने रिश्तेदारी में गए हुए थे उनकी पत्नी और बेटा कौशल घर पर अकेले थे. बीती रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर अलमारी से गहने और डेढ़ लाख रुपये नगदी चुरा लिए सुबह घटना का पता चलने पर राजीव ने थाना सीबीगंज पहुंच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी.

तहरीर में राजीव कुमार ने बताया कि चोरों ने रात के समय घर में सेंधमारी की उनकी पत्नी और बेटा छत पर सो रहे थे जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जिससे जल्द अज्ञात चोरों को पकड़कर जेल भेजा जाए.

Advertisements
Advertisement