सुपौल: जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर खूनी खेला गया है, इस घटना में चार महिला समेत 18 लोग जख्मी है, आपको बता दें कि जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पिलुवाहा वार्ड 6 स्थित विश्वकर्मा चौक के समीप मंगलवार को जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना घटी.
घटना में दोनों पक्षों को मिलाकर चार महिला समेत 18 लोग जख्मी हो गए. जिसमें एक महिला सहित छह जख्मियों का सिर फट गय. सभी जख्मियों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी इलाजरत हैं. जख्मियों में रिंकू देवी (30), सुनीता देवी (30), अशोक कुमार यादव (42), सौरभ कुमार (18), अनिल यादव (44), ललन यादव (48), शिवनंदन राय (58), आशा देवी (40), हेमंत राय (28), संदीप कुमार राय (32), उमाकांत राय(62), मनोज यादव (45), विजय यादव (50), दयानंद राय (50), सदानंद राय (45), विजयानंद राय (52), सुशीला देवी (50) और सौरभ कुमार (25) शामिल हैं। सभी एक ही जगह के रहने वाले हैं. घटना के संबंध पीड़ित प्रथम पक्ष के घायल दयानंद राय ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हमलोग अपनी पुस्तैनी जमीन को जोत रहे थे. जिसको रोकने के लिए दूसरे पक्ष के 50 वर्षीय ललन यादव वगैरह आ गए, जब रोकने का विरोध किए तो वे लोग सभी लाठी डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसमें हमलोग जख्मी हो गए. दूसरे पक्ष के जख्मी ललन यादव ने बताया कि दोनों तरफ से मारपीट हुई है. जिसमें हमलोग पांच छह लोग जख्मी हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस घटना में जख्मियों में शामिल हेमंत कुमार, शिवानंद राय, दयानंद राय, आशा देवी, अशोक कुमार यादव और ललन यादव का सिर फट गया. मामले को लेकर जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि एक पक्ष से आवेदन प्राप्त हुआ. प्राप्त आवेदन के आधार पर जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी.