बरेली: मछली पकड़ने गए अधेड़ का शव नदी में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने शव के नदी में होने की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतक के परिजनों को मौत की सूचना दी. मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के सहगलपुर महुआ गांव के 55 वर्षीय मुरारी लाल की मौत होने से पूरे गांव में मातम छा गया. सोमवार दोपहर महेशपुर फाटक के पास बहने वाली नदी में उनका शव तैरता हुआ पाया गया परिजनों के अनुसार मुरारी रविवार शाम को मछली पकड़ने के लिए घर से निकले थे लेकिन इसके बाद से वह घर नहीं लौटे उनकी गैर मौजूदगी में परिवार ने खोज भी शुरू की.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मुरारी लाल के बहनोई धर्मपाल ने बताया कि रविवार रात से ही परिवार और पड़ोसीयो ने उनकी तलाश शुरू कर दी थी सोमवार दोपहर को ग्रामीणों ने नदी में एक शव तैरता देख तुरंत इसकी सूचना भोजीपुरा पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान मुरारी लाल के रूप में की और उसे नदी से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रारंभिक जांच में पुलिस को किसी साजिश या अपराध का कोई सुराग नहीं मिला है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य तत्वों की जांच के बाद ही मृत्यु के सही कर्म का पता चल सकेगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि मुरारी लाल अक्सर मछली पकड़ने के लिए नदी किनारे जाया करते थे संभवत: नदी में पैर फिसलने या किसी और दुर्घटना के कारण यह हादसा हुआ होगा उनके छोटे बेटे रमेश ने बताया कि पिता हर दिन की तरह मछली पकड़ने गए थे हमें नहीं पता था कि यह उनकी आखिरी यात्रा होगी परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर छा गई है.