गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही: साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में इस बार 23 आवेदकों ने अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए। जनदर्शन के दौरान लोग कतारबद्ध होकर बारी-बारी से कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी से मिले और अपनी समस्याओं को विस्तार से उनके समक्ष रखा। कलेक्टर ने प्रत्येक आवेदक की बात को गंभीरता से सुना और सभी आवेदनों का अवलोकन करते हुए संबंधित मामलों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शिकायतों से जुड़े आवेदनों की जांच कराने के निर्देश दिए गए, जबकि मांगों से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभागों को नियमों के तहत कार्रवाई के लिए भेजा गया। जनदर्शन में कलेक्टर ने आवेदकों को राजस्व से संबंधित मामलों के निराकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा। वहीं विवादित प्रकरणों में विधिवत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने और पूर्व में कलेक्टर न्यायालय में निपटाए जा चुके मामलों में नियमानुसार अपील करने की सलाह दी गई।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घरेलू विवाद से जुड़े एक प्रकरण में कलेक्टर ने आपसी समझौते का सुझाव दिया। इस जनदर्शन में आर्थिक सहायता, पारिश्रमिक भुगतान, मुआवजा, अतिक्रमण हटाने, आवास की किश्त दिलाने, पदस्थापना, नियुक्ति आदि से जुड़े आवेदन प्रमुख रूप से सामने आए। कलेक्टर ने सभी मामलों पर संवेदनशीलता और नियमों के अनुसार त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।