अमेठी में पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, लाखों रुपए कीमत की 208 बैटरी बरामद

Uttar Pradesh: अमेठी में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे हैं धड़पकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जहां पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. चोरों के पास से लाखों रुपए कीमत की 208 बैटरियां और चोरी की घटना में प्रयोग की जाने वाली महिंद्रा पिकअप गाड़ी और डीसीएम बरामद हुई है. गिरफ्तार तीनों शातिर चोर अमेठी के पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ के उदयपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

Advertisement

दरअसल यह पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के पंडरी गांव के पास का है. जहां बीती शाम स्वाट टीम प्रभारी अनूप सिंह संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक किलोमीटर दूर संभावा रोड के पास बैटरी चोर गैंग के सदस्य महिंद्रा पिकअप से डीसीएम में बैटरियां लाद रहे हैं. मुखबिर से सूचना मिलते ही हरकत में आई स्वाट टीम और गौरीगंज पुलिस ने मौके पर जाकर बल प्रयोग करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में चोरों ने अपना नाम सद्दाम पुत्र आलेमान खान निवासी पुरे कुरेशी राहा टीकर थाना उदयपुर,मकसूद उर्फ दुन्ने पुत्र आलेमान खान निवासी राहा टीकर उदयपुर और तीसरे ने अपना नाम दीपांशु पुत्र रामकुमार कोरी थाना उदयपुर बताया.

Ads

तलाशी के दौरान पुलिस को महिंद्रा पिकअप वाहन संख्या यूपी 33 बीटी 41 51 से ई रिक्शा की 39 बैटरी और डीसीएम वाहन संख्या 5160 से इनवर्टर की 64 बड़ी बैटरियां मोटरसाइकिल की 90 बैटरियां और चार पहिया वाहनों के 15 बैटरियां कुल 208 बैटरियां बरामद हुई।पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह सभी अपने दो अन्य साथियों प्रवीण सिंह और मुन्ना के साथ मिलकर बाराबंकी अयोध्या सुल्तानपुर रायबरेली प्रतापगढ़ और अमेठी में सड़क किनारे व घरों के आसपास सुनसान स्थान पर खड़े ई रिक्शा लोडर का लाक काट कर बैटरियों की चोरी करते थे. इसके अलावा घरों से भी बैटरियों को चोरी करते थे।घरों से भी इनवर्टर की बेटियों की चोरी किया जाता था।बरामद बैटरियों की कीमत 10 लाख रुपए से अधिक है. शातिर चोर सद्दाम पर अलग-अलग जिलों में 11 और मकसूद पर चार गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Advertisements