‘नपुंसक है पति, सुहागरात पर चला पता’ पत्नी ने थाने में बताया दर्द, बोली- जेठ ने…

कानपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाया है. पत्नी का आरोप है कि ससुरावालों ने दहेज के लिए उसकी शादी एक नपुंसक युवक से कर दी. जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसको मारा-पीटा गया, जान से मारने की कोशिश भी की गई. अब पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर पति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisement

कानपुर के रावतपुर निवासी युवती की शादी उन्नाव के युवक से तरीबन एक साल पहले मार्च 2024 में हुई थी. युवती का आरोप है कि सुहागरात वाले दिन ही उसको पता चला कि उसका पति नपुंसक है. सुबह इस बात के बारे में उसने अपनी जेठानी को बताई तो उन्होंने मजाक में टाल दिया. युवती के अनुसार कुछ दिनों बाद जब एक बार फिर से उसने इस बारे में जेठ और जेठानी से बात की तो उसके ससुरालवाले उसके साथ गाली गलौज करने लगे और बोले कि उनको सब पता है. उन्होंने यह शादी सिर्फ दहेज के लिए की थी.

Ads

पत्नी ने लगाए आरोप

पत्नी का यह भी आरोप है कि जब उसने पति का इलाज कराने की बात कही तो ससुरावालों ने उससे दो लाख रुपए मांगे. पत्नी का आरोप है कि सब ठीक हो जाएगा, यह सोच कर वो ससुराल में रहने लगी तो उसके जेठ ने उसके ऊपर बुरी नजर रखी और उससे छेड़छाड़ करने लगे. जब इस बात की शिकायत उसने ससुरालवालों से की तो उल्टा उसके साथ मारपीट की गई. इतना ही नहीं, बल्कि जब मायके वालों के साथ समझौता करने के लिए बुलाया गया तो फांसी लगाकर उसको जान से मारने का प्रयास भी किया गया.

पुलिस ने दर्ज किया केस

पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी पति, जेठ और जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements