लखीमपुर खीरी: सांड ने 80 वर्षीय बुजुर्ग पर अचानक किया हमला, इलाज के दौरान मौत…गांव में दहशत

लखीमपुर खीरी: फरधान थाना क्षेत्र के ग्राम खजांचीपुरवा में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 80 वर्षीय बुजुर्ग की सांड के हमले में मौत हो गई। बुजुर्ग सुबह करीब चार बजे लघु शंका के लिए उठे थे, तभी अचानक एक सांड ने उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को परिजन जिला अस्पताल ओयल ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान गांव खजांचीपुरवा निवासी भारत प्रसाद (पुत्र गोबर्धनलाल) के रूप में हुई है। उनका मकान और खाद-कीटनाशक की दुकान लखीमपुर-मोहम्मदी हाईवे पर स्थित है। घटना के समय वह दुकान के सामने टिन शेड में सो रहे थे। सुबह उठकर जैसे ही बाहर निकले, तभी आसपास घूम रहे सांड ने उन पर हमला कर दिया।

परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग के चिल्लाने की आवाज सुनकर वे मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सांड उन्हें बुरी तरह घायल कर चुका था। प्राथमिक इलाज के बाद जब हालत बिगड़ने लगी तो लखनऊ ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में उनका निधन हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि यह सांड लंबे समय से क्षेत्र में घूम रहा है और यह कोई पहली घटना नहीं है।

करीब छह महीने पहले इसी सांड ने 75 वर्षीय ब्रह्ममादीन पर भी हमला किया था, जो आज तक पूरी तरह से चलने-फिरने में असमर्थ हैं। सांड मनिकापुर पुलिस पिकेट से रुकुंदीपुर चौराहे तक अक्सर देखा जाता है। थाना प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने बताया कि अभी तक मृतक के परिजनों द्वारा सांड के हमले को लेकर कोई तहरीर नहीं दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Advertisements
Advertisement