जिम्बाब्वे के पेसर कुंडाई माटिगीमु (Kundai Matigimu) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुलावायो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान अनुशासनहीन व्यवहार के लिए 15% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट प्वाइंट मिला है. यह उनका डेब्यू टेस्ट है.
यह घटना मैच के पहले दिन घटी, जब साउथ अफ्रीका की पहली पारी का 72वां ओवर चल रहा था. माटिगीमु ने बॉल फील्ड की और गुस्से में आकर बल्लेबाज लुआन-द्रे प्रिटोरियस (Lhuan-dre Pretorius) की तरफ गेंद फेंक दी, जो उनके हाथ की कलाई पर जा लगी. इससे वो घायल हो गए. ICC ने इसे ‘गलत और खतरनाक व्यवहार’ बताया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
यह icc के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.0 का उल्लंघन है, जिसमें किसी खिलाड़ी की ओर गेंद या अन्य सामान गलत तरीके से फेंकने पर सजा दी जाती है. माटिगीमु ने अपनी गलती मान ली, इसलिए उन्हें औपचारिक सुनवाई का सामना नहीं करना पड़ा. यह उनका इंटरनेशन डेब्यू मैच है और इसी में उन्हें पहला डिमेरिट प्वाइंट मिला है.
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहले दिन ही 465 रन बना लिए थे, जिसमें कप्तान वियान मुल्डर का नाबाद 264 रन शामिल रहा. बाद में उन्होंने अपनी पारी 367 रन पर खत्म कर 626/5 पर पारी घोषित कर दी. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम सिर्फ 170 रन पर सिमट गई.