सहारनपुर चकरोड पर किशोर का खून से लथपथ मिला शव, चाकू से गोदकर की गई हत्या…रात से था लापता

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर के नकुड़ क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 16 वर्षीय किशोर प्रिंस का खून से लथपथ शव गांव से करीब 500 मीटर दूर चकरोड पर मिला। प्रिंस का देर रात से कोई पता नहीं था और परिजन उसकी तलाश में लगे थे। लेकिन जब उसका छोटा भाई कार्तिक अपने मामा के साथ खेत की ओर गया, तब उसे चकरोड पर प्रिंस का शव पड़ा दिखाई दिया। शव के पास प्रिंस की साइकिल भी मिली, जिससे इस घटना की गंभीरता और बढ़ गई।

ग्राम प्रधान संजीव चौधरी ने बताया कि किशोर की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या की गई है। इस हृदयविदारक खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और कॉल डिटेल्स की जांच भी शुरू कर दी है ताकि हत्या के कारणों का पता लगाया जा सके और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है और लोग सुरक्षा के लिए पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Advertisements
Advertisement