बेवफा सनम! पति ने दिलाई ANM की नौकरी, पत्नी पड़ गई दूसरे के प्यार में; रच डाली हत्या की साजिश

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके भाइयों पर खुद को मारने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित पति का दावा है कि उसने अपनी पत्नी को ANM (सहायक नर्स मिडवाइफ) की नौकरी दिलाने के लिए दिन-रात मेहनत की और 5 से 6 लाख रुपये खर्च किए. लेकिन नौकरी मिलते ही पत्नी का रवैया बदल गया.

Advertisement

वह पड़ोस में रहने वाले सुनील चौहान नाम के युवक के प्यार में पड़ गई. धीरे-धीरे उनकी नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बना ली. पीड़ित की शादी 2014 में प्रेमचंद सागर की बेटी पम्मी सागर से हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुई थी. शुरुआती कुछ सालों तक सबकुछ ठीक रहा, उनके दो बच्चे भी हुए. लेकिन पत्नी के कथित अवैध संबंधों के कारण रिश्ते में तनाव शुरू हो गया.

Ads

पीड़ित पति मेहनत मजदूरी (रेस्टोरेंट) करके परिवार का गुजारा करता था, जबकि उसकी पत्नी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में ANM के पद पर कार्यरत थी. आरोप है कि पम्मी सागर ने अपनी नौकरी के दौरान सुनील चौहान से करीबी बढ़ गई और उनके बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए. जब पति को इसकी भनक लगी और उसने इसका विरोध किया, तो पत्नी ने अपने प्रेमी संजय चौहान पर धारा 376 (बलात्कार) के तहत एक फर्जी मुकदमा दर्ज करवाकर पति को भरोसा दिलाने की कोशिश की.

‘पत्नी और उसके भाइयों ने किया जानलेवा हमला’

पीड़ित ने कई बार अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसका आरोप है कि पत्नी ने इसके बावजूद प्रेमी सुनील चौहान के साथ अपने अवैध संबंध को जारी रखे. पीड़ित का कहना है कि पत्नी और उसके भाइयों ने उसे लगातार जान से मारने की धमकियां दीं. आरोप लगाते पति ने बताया कि 21 जून 2025 को रात करीब 9:30 बजे पत्नी और उसके भाइयों ने मिलकर लाठी-डंडों से मुझ पर जानलेवा हमला किया था.

मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच

अब पीड़ित संतपाल सिंह ने मझोला थाना क्षेत्र में FIR दर्ज कराई है. वह वर्तमान में किराए के मकान में रह रहा है, जबकि उसका बनाया हुआ घर उसकी पत्नी के कब्जे में है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पत्नी सहित कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह ने बताया कि मझोला थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके भाइयों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है.

जांच में पता चला है कि पत्नी का सुनील चौहान नामक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है और इस व्यक्ति पर पहले से ही एक मुकदमा दर्ज है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

Advertisements