ASP आकाश को IED से उड़ाने वाला नक्सली अरेस्ट:

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में ASP आकाश राव गिरपुंजे को IED लगाकर उड़ाने वाले एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सोढ़ी गंगा को राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने गिरफ्तार किया है और यह इस मामले में पहली गिरफ्तारी है

Advertisement1

शहीद आकाश राव गिरिपुंजे की हत्या में शामिल नक्सली अरेस्ट: गिरफ्तार नक्सली क्षेत्र में माओवादियों की क्रांतिकारी पार्टी समिति (आरपीसी) के प्रमुख के रूप में सक्रिय था. गंगा ने IED विस्फोट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अन्य सहयोगियों के नाम बताए, जिनकी भी इस घटना में भूमिका थी. मामले की आगे की जांच चल रही है.

IED विस्फोट में शहीद हुए थे एएसपी: 9 जून को सुकमा जिले के कोंटा इलाके में एक पत्थर खदान में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी के विस्फोट में एएसपी(कोंटा संभाग) आकाश राव गिरेपुंजे की मौत हो गई थी और दो अधिकारी घायल हो गए थे. वह 2011 के बाद से छत्तीसगढ़ में माओवादियों द्वारा मारे जाने वाले सबसे उच्च रैंक वाले राज्य पुलिस अधिकारी थे.

विस्फोट में एसडीओपी और थाना इंचार्ज हुए थे जख्मी: शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे ने विस्फोट में अपने पैर खो दिए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई, जबकि एसडीओपी,कोंटा क्षेत्र भानुप्रताप चंद्राकर और कोंटा पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर इंस्पेक्टर सोनल ग्वाला विस्फोट में घायल हो गए.

नक्सलियों ने किया था IED प्लांट: यह विस्फोट दोंद्रा गांव के निकट उस समय हुआ, जब पुलिस दल एक क्षेत्र में गश्त कर रहा था.दरअसल, नक्सलियों ने 10 जून को भारत बंद का आह्वान किया था. इससे पहले नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए खदान में एक JCB में आग लगा दी थी. खबर के बाद एएसपी आकाश राव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे.इस दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया, जिसकी चपेट में तीनों पुलिस अधिकारी आ गए थे.

Advertisements
Advertisement