छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सीआरपीएफ के जवान आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गए. यह ब्लास्ट छत्तीसगढ़ के मुरडंडा और टीमापुर में हुए हैं. बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) पी. सुंदरराज ने इस हमले के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि गस्त पर निकले सीआरपीएफ के जवानों पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया है.
उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) जवानों को निशाना बनाकर IED ब्लास्ट किया है. सीआरपीएफ के जवान आवापल्ली के मुर्दोण्डा इलाके में रोड ओपनिंग ड्यूटी पर निकले थे. वापसी के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दोनों ओर से फायरिंग जारी, दो जवान घायल
आईजी पी. सुंदरराज ने कहा, “स्टेट हाइवे पर कैंप के करीब नक्सलियों और सीआरपीएफ की मुठभेड़ हुई है. दोनों ओर से लगातार फायरिंग जारी है. वहीं, इस मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं.”
घायल जवानों को इलाज के लिए भेजा गया रायपुर
नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवानों के पैर के साथ शरीर के कई अंगों में चोटें आईं हैं. इसके बाद दोनों घायल जवानों को रेस्क्यू कर सबसे पहले बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया. इसके बाद दोनों घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर भेज दिया गया है.
राज्य में इस साल अब तक हो चुके हैं 11 IED ब्लास्ट
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की ओर से सुरक्षा बलों के खिलाफ इस साल किया गया यह 11वां आईईडी ब्लास्ट है. इस पहले फरवरी से लेकर अप्रैल महीने तक नक्सलियों ने 10 IED ब्लास्ट किए हैं. नक्सलियों के इन हमलों में सुरक्षा बलों के कई जवानों और आम नागरिकों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, कई घायल भी हो चुके हैं.
मंगलवार (8 जुलाई) को हुए आईईडी ब्लास्ट के पहले 9 अप्रैल को बीजापुर में एक आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें एक जवान घायल हुआ था, जबकि 7 अप्रैल को अबूझमाड़ में हुए आईईडी ब्लास्ट में एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुआ था. वहीं, 4 अप्रैल को नारायणपुर में हुए आईईडी ब्लास्ट में एक की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था.