वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ आज बिहार बंद, कई जगह रोकी गई ट्रेनें, तेजस्वी ने की ये अपील..

बंद समर्थकों ने जयनगर से पटना जाने वाली नमो भारत ट्रेन को दरभंगा स्टेशन पर रोका. आरजेडी सहित महागठबंधन के कार्यकर्ता ट्रेन के आगे खड़े हो गए और सरकार के विरोध में नारे लगाए. मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को वापस लेने की मांग करते दिखे.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने आज की बंदी को लेकर बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट किया है. अपील की है कि बिहार बंद और चक्का जाम में शामिल होइए और लोकतंत्र को बचाइए! गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को वोटर लिस्ट से बाहर करने की चुनाव आयोग और भाजपा की साजिश को हम कामयाब नहीं होने देंगे! आज नहीं जागे तो कल वोट देने का अधिकार भी छिन जाएगा.!!” अपने इस पोस्ट में तेजस्वी ने राहुल गांधी के साथ तस्वीर शेयर की है.

Ads

बीते मंगलवार (08 जुलाई, 2025) को ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बंद को सफल बनाने को लेकर अपील की थी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, “9 जुलाई को पूरा बिहार बंद रहेगा! आप सभी साथी इस बंदी को सहयोग करें! वोटर लिस्ट में संशोधित नाम जोड़े जाने के क्रम में षड्यंत्रकारी नीति के विरुद्ध बंदी..!!

आरा में भी आरजेडी के नेता और समर्थक बिहार बंद को सफल बनाने के लिए उतरे. जगदीशपुर विधानसभा के पूर्व आरजेडी विधायक भाई दिनेश ने अपने समर्थकों के साथ बिहिया स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस को रोककर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ विरोध जताते हुए जहानाबाद में आरजेडी समर्थकों ने जहानाबाद में (कोर्ट रेलवे स्टेशन पर) पटना-गया पैसेंजर को रोकने की कोशिश. रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे आकर प्रदर्शन किया. स्टेशन के समीप काको मोड़ को पूरी तरह जाम कर दिया.

 

 

Advertisements