अफेयर को लेकर हुए विवाद में युवक की मौत: प्रयागराज से प्रतापगढ़ पहुंचा शव, तीन थानों की पुलिस और पीएसी बल मौके पर तैनात

Uttar Pradesh: प्रतापगढ़ के करनपुर खूझी गाँव में प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई है. मृतक रमेश कुमार ( 37 ) की मौत मंगलवार सुबह प्रयागराज में इलाज के दौरान हुई. घटना तीन दिन पूर्व की है. रमेश का गाँव के भोला ( 24 ) से प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार शाम करीब सात बजे रमेश ने भोला को रोककर उसके चाचा के लड़के की शिकायत की.

Advertisement

Ads

भोला के दूरी बनाने की बात कहने पर रमेश ने उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. भोला के परिजन कुल्हाड़ी और लाठी डण्डा लेकर रमेश के घर पहुंचे. उन्होंने रमेश की पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने घायलों को मेडिकल कालेज पहुँचाया. रमेश को प्रयागराज रेफर किया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई.

मंगलवार शाम गाँव मे शव पहुँचने पर तनाव की स्थिति बन गई। प्रशासन ने दिलीपपुर, पट्टी व कंधई थाना पुलिस के साथ एक कंपनी पीएसी तैनात कर दी है. पट्टी एसडीएम तनवीर अहमद और सीओ पट्टी मनोज रघुवंशी ने मृतक के परिजनों से बात चीत की. मृतक का एक भाई मुंबई में रहता है. उसके आने के बाद बुधवार सुबह अंतिम संस्कार किए जाने की सम्भावना है.

Advertisements