Uttar Pradesh: बरेली मंगलवार की रात को नैनीताल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई. युवक नंग अवस्था में सड़क पर घूम रहा था और बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में था।हादसा बसुपुरा के सामने नैनीताल हाईवे पर हुआ, जब अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वाहन चालक हादसे के बाद फरार हो गया.
सूचना मिलने पर देवरनियां कोतवाली प्रभारी अशुतोष दिवेदी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। शव की अभी पहचान नहीं हो सकी है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस आसपास के लोगों से अपील कर रही है कि अगर किसी को इस युवक के बारे में कोई जानकारी है तो वह पुलिस को सूचित करे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है.