राशिद सुनाता था हनुमान चालीसा… प्रेमजाल में फंस गई युवती तो डालने लगा इस्लाम कबूलने का दबाव

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चिनहट इलाके की एक 20 साल की युवती ने एक मुस्लिम युवक पर प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि सबसे पहले गांव के एक युवक ने उससे दोस्ती कर ली. शुरू में वह हिंदू और इस्लाम दोनों धर्म मानने की बात करता था. वह उसे भरोसा दिलाने के लिए वह हनुमान और शिव चालीसा पढ़ता था. लेकिन, संपर्क में आने के कुछ दिन बाद उस पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाने लगा. उसने विरोध किया तो उसने पैसों का लालच दिया.

Advertisement

‘इस्लाम कबूल कर लो, हम साउदी चले जाएंगे’

Ads

युवती ने बताया कि उसने कहा कि सऊदी अरब और बांग्लादेश में मेरे रिश्तेदार रहते हैं. इस्लाम कबूल कर लो. हम लोग सऊदी अरब या बांग्लादेश चले जाएंगे, वहां सबकुछ ठीक हो जाएगा. युवती का आरोप है कि जब वह इसपर नहीं मानी तो उसने उसकी एडिटेड फोटो वायरल करने और घरवालों को जान से मारने की धमकी दे डाली. युवती का कहना है कि डर की वजह से उसे बार-बार सुसाइड करने का ख्याल आने लगा.बाद में हिम्मत जुटाकर उसने अपनी बड़ी मां को आपबीती बताई. बड़ी मां ने घरवालों को इसकी जानकारी दी. उसके बाद आरोपी के खिलाफ चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ. मूल रूप से सुलतानपुर जिले की रहने वाली युवती लखनऊ में चिनहट इलाके में परिवार के साथ रहती है. युवती का आरोप है कि गांव के राशिद ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया.

सुनाता था हनुमान और शिव चालीसा

FIR में युवती का आरोप है कि राशिद ने पहले उसका भरोसा जीता. इसके लिए उसने हिंदू और इस्लाम दोनों धर्म को बराबर होने की बात की. उसने कई बार हनुमान और शिव चालीसा सुनाई लेकिन बाद में धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा. वो इसके लिए तैयार नहीं हुई तो अश्लील मैसेज भेजने लगा. वो फिर भी धर्मांतरण के लिए नहीं तैयार हुई तो उसके फोटो को एडिट करके अश्लील बनाया और उसे वायरल करने की धमकी दी.

युवती का आरोप है कि राशिद ने धमकी दी थी कि यदि किसी को इस बारे में कुछ बताया तो वह उसके घरवालों को जान से मार देगा. इससे वो बहुत डर गई. इस वजह से किसी से कुछ नहीं बताया. इस पर राशिद की हरकतें और बढ़ गईं. फिर हिम्मत जुटाकर बड़ी मां को पूरी बात बताई और मुकदमा दर्ज कराया.

धर्मांतरण के अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़े हो सकते हैं तार

युवती के मुताबिक, राशिद के परिवार और रिश्तेदारों का बांग्लादेश और सऊदी अरब में रहने वालों से संबंध हैं. वो धर्म बदलने के लिए पैसों का लालच भी देता था. इससे लग रहा है कि उसके तार धर्मांतरण के अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़े हों.

रास्ते में रोककर बनाता था वीडियो

FIR में युवती ने कहा कि आरोपी उसके लखनऊ के घर तक पहुंच गया था. वह रास्ते में रोककर उसका वीडियो बनाता था.1 जुलाई को फिर से घर पहुंचा और फूल का बुके फेंककर चला गया.राशिद की हरकत से तंग परिवार ने शनिवार को उसको कॉल करके मिलने के लिए बुलाया. हुसड़िया चौराहे पर तीन से चार लोग काली स्कार्पियो से पहुंचे.आरोपी युवक धमकी देने लगा कि अगर शादी नहीं करोगे तो लड़की पर तेजाब डाल देंगे. इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर चले गए.युवती के घरवालों ने मामले की चिनहट थाने में शिकायत दी है और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisements