Rajasthan: भीलवाड़ा जिले की ग्राम पंचायत पंडेर की सरपंच ममता मुकेश जाट के साथ हो रहे राजनीतिक षड्यंत्र के विरोध में राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा संस्थान खुलकर सामने आ गई है. संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष शंकरलाल कुड़ी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि समाज की बेटी ममता मुकेश जाट के साथ राजनीतिक द्वेष के चलते अन्याय किया जा रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि हाई कोर्ट से स्थगन आदेश (स्टे) मिलने के बावजूद सरपंच को पद से हटाने की कोशिश की जा रही है और ग्राम पंचायत भवन पर ताले लगवाकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को ठेंगा दिखाया जा रहा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
प्रदेश अध्यक्ष कुड़ी ने इस संबंध में भीलवाड़ा जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते सरपंच ममता मुकेश जाट को न्याय नहीं मिला तो मेवाड़ जाट महासभा समाज के साथ मिलकर आंदोलन करेगी. कुड़ी ने कहा कि यह केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरे समाज के स्वाभिमान का प्रश्न है, और समाज इसे लेकर चुप नहीं बैठेगा.