अब कुरुद की सड़कों पर दौड़ेगा नगर पंचायत का उड़नदस्ता वाहन, नपं. अध्यक्ष और SDOP ने किया शुभारंभ

कुरुद: जब नेतृत्वकर्ता संकल्पित हों तो बदलाव केवल एक कल्पना नहीं, बल्कि धरातल पर साकार होता है. इसी सोच और संकल्प के साथ कुरुद नगर में अब कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन की संयुक्त पहल पर उड़नदस्ता पायलटिंग वाहन की शुरुआत की गई है. इस विशेष वाहन को नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर एवं एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Advertisement

नगर पंचायत को नशा और अपराधमुक्त बनाने के उद्देश्य से शपथग्रहण के दिन से ही नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्राकर और पुलिस प्रशासन मिलकर लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को इस फ्लाइंग स्क्वाड वाहन की शुरुआत की गई, जो अपराधों की रोकथाम, अपराधियों की धरपकड़, सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अशांति को रोकने में अहम भूमिका निभाएगा.

Ads

शुभारंभ अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर ने बताया कि यह वाहन आगामी तीन माह तक नगर के सभी वार्डों में सक्रिय रहेगा। यह अभियान जागरूकता फैलाने, ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने, तेज रफ्तार वाहनों पर नजर रखने, अतिक्रमण और सार्वजनिक स्थलों पर नशाखोरी की रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण कार्य करेगा। इसके लिए पुलिस और नगर पंचायत का संयुक्त दल सुबह से रात तक सर्चिंग अभियान चलाएगा.

एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह पहली बार है जब किसी नगर पंचायत स्तर पर इस प्रकार का उड़नदस्ता वाहन संचालित किया जा रहा है. इससे पुलिस और नगर प्रशासन मिलकर और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य कर सकेंगे और जनता को बेहतर सुरक्षा और सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी.

कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, विधायक प्रतिनिधि भानु चंद्राकर, सभापति मिथलेश बैस, महेन्द्र गायकवाड़, राजकुमारी ध्रुव, वरिष्ठ पार्षद मनीष साहू, मंजू प्रमोद साहू, रवि मानिकपुरी, कविता चंद्राकर, सीएमओ महेंद्र राज गुप्ता, टीआई राजेश जगत सहित नगर पंचायत के कर्मचारी और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

Advertisements