कोरबा: कटघोरा ब्लॉक के हरदी बाजार गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया। सोमवार को रेंकी पुल से बहकर लापता हुए सुकालू पटेल का शव आज सुबह घटना स्थल से लगभग 150 मीटर दूर नदी किनारे औंधे मुंह पड़ा हुआ मिला।
घटना के बाद से ही रेस्क्यू टीम सुकालू पटेल की तलाश में जुटी हुई थी। मंगलवार को नदी की धार कुछ कम हुई तो ग्रामीणों को नदी किनारे शव दिखाई दिया। इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा सहित अन्य वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे गांव में गहरा शोक व्याप्त है। ग्रामीणों ने सुकालू पटेल के असमय निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया है। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है, साथ ही नदी पुल जैसे जोखिम भरे क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने की आवश्यकता पर भी बल दिया जा रहा है।