अमेरिका का टैरिफ बम (US Tariff Bomb) हर बीतते दिन के साथ और अधिक देशों पर फूटता ही जा रहा है. जहां सोमवार को Japan-Korea समेत 14 देशों पर 25 से 40% तक के टैरिफ का ऐलान किया गया था, तो मंगलवार को भी ट्रंप की ओर से सात देशों को टैरिफ लेटर भेजे गए. इसके साथ ही BRICS को एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ओर से धमकी दी गई है कि जल्द ही उनपर 10% का टैरिफ लगाया जाएगा.
‘बहुत जल्द US लगाएगा ब्रिक्स पर टैरिफ’
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को तमाम देशों पर टैरिफ का ऐलान करते हुए ट्रंप ने साफ कर दिया कि ब्रिक्स देशों को लेकर वे अपने रुख पर अडिग हैं और नहीं मानेंगे. जी हां, उन्होंने रविवार को ब्रिक्स देशों को टैरिफ की धमकी दी थी और इसपर BRICS में शामिल देशों की ओर से भी पलटवार किया गया था. इसे लेकर मंगलवार को एक बार फिर ट्रंप ने खरी-खरी सुनाते हुए कह दिया है कि अमेरिका ‘बहुत जल्द’ ब्रिक्स देशों से आयात पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाएगा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
क्यों BRICS पर खफा है ट्रंप?
राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस (US White House) में कैबिनेट की बैठक में कहा कि टैरिफ लगाने का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा और जो कोई भी ब्रिक्स में है, उसे बहुत जल्द 10% एक्स्ट्रा टैरिफ देना होगा. इससे पहले उन्होंने ब्रिक्स देशों से आने वाले सामानों पर टैरिफ की अपनी योजना को दोहराते हुए कहा कि इस ब्लॉक का निर्माण सिर्फ अमेरिकी हितों को कमजोर करने के लिए किया गया था. बता दें कि ट्रंप का ये ताजा बयान उनकी ब्रिक्स पर टैरिफ धमकी के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा समेत अन्य की ओर से की गई आलोचना के बाद आया है. लूला ने तो यहां तक कह दिया था कि दुनिया को शहंशाह की जरूरत नहीं है.
तारीख को लेकर सस्पेंस बरकरार
Donald Trump ने हालांकि, मंगलवार को भी ब्रिक्स पर टैरिफ लागू होने की तारीख के बारे में कोई खुलासा नहीं किया. गौरतलब है कि रॉयटर्स की रिपोर्ट में इस मामले से परिचित एक सोर्स के हवाले से सोमवार को कहा गया था कि ट्रंप प्रशासन टैरिफ तभी लगाएगा, जब देश अमेरिका विरोधी नीतियां अपनाएंगे. लेकिन, ब्रिक्स को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के तेवर कड़े बने हुए हैं और बिना किसी सबूत के उन्होंने दावा किया कि BRICS का गठन अमेरिका को नुकसान पहुंचाने और दुनिया की रिजर्व मुद्रा के रूप में US Dollar के प्रभुत्व को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया है और वह ऐसा नहीं होने देंगे.
‘हर जवाबी शुल्क पर बढ़ेगा टैरिफ…’
डोनाल्ड ट्रंप लगातार दुनियाभर के देशों को Tariff Letter भेज रहे हैं, जिनमें उनपर लगाए गए नए टैरिफ के बारे में जानकारी दी गई है, जो कि अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 अगस्त 2025 से लागू होंगे. ये पत्र तमाम देशों को ‘स्वीकार करें या छोड़ दें’ अल्टीमेटम के साथ भेजे जा रहे हैं. इसके साथ ही Trump साफ शब्दों में चेतावनी भी दे रहे हैं कि अमेरिकी टैरिफ (US Tariff) को लेकर किसी भी देश द्वारा जवाबी शुल्क अमेरिका की ओर से टैरिफ में और वृद्धि कराने वाला साबित होगा.