प्यार के लिए कठिन तपस्या! गर्लफ्रेंड बन जाए IPS, इसलिए उठाई 121 लीटर की कांवड़

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत-मुजफ्फरनगर कांवड़ मार्ग पर शिवभक्ति के साथ प्रेम का अद्भुत संगम देखने को मिला. दिल्ली के नरेला के रहने वाले शिवभक्त राहुल कुमार ने हरिद्वार से 121 लीटर गंगाजल की कांवड़ उठाई है. राहुल के पास इस कठिन तपस्या के पीछे एक खास संकल्प है. राहुल खुद इंटर पास है लेकिन अपनी प्रेमिका को आईपीएस अधिकारी बनाना चाहता है. जब तक उसका सपना पूरा नहीं होता तब तक वह हर साल कांवड़ लाने का संकल्प लिए हुए है.

मंगलवार को बड़ौत पहुंचे शिवभक्त राहुल ने बताया कि यह उनकी चौथी कांवड़ यात्रा है. इससे पहले वह 101 लीटर गंगाजल की कांवड़ ला चुके हैं. इस बार प्रेमिका की सफलता की कामना के लिए 121 लीटर जल लेकर 220 किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं. उन्होंने कहा उनकी प्रेमिका ने अभी इंटर पास किया है और वह सिविल सेवा की तैयारी कर रही है. जब तक वह आईपीएस नहीं बन जाती वह हर साल कांवड़ लाता रहेगा.

दोस्त दे रहा साथ

राहुल ने कहा कि वह उसी दिन शादी करेगा जिस दिन उसकी प्रेमिका आईपीएस बनकर निकलेगी. शिवभक्ति के इस रास्ते में उसका दोस्त नंदलाल बाइक के जरिए साथ चल रहा है. दोनों बोल बम के जयकारों के साथ यात्रा कर रहे हैं. सावन के महीने में कई शिव मंदिरों पर शिव भक्तों की भीड़ दिखाई दे रही है. कांवड़ यात्रा के दौरान राहुल की तरह की कई लोग अलग-अलग संकल्प मन में लेकर कठिन तपस्या करते हैं.

कठिन रास्ते भी कैसे हुए आसान?

राहुल की यह भक्ति और प्रेम की मिसाल कांवड़ मार्ग पर दूसरे यात्रियों के लिए प्रेरणा बन गई है. लोग उसकी भावना और संकल्प की सराहना कर रहे हैं. राहुल ने कहा जब मकसद पवित्र हो, तो कठिन रास्ते भी आसान लगते हैं. भोलेनाथ सब देख रहे हैं, वह जरूर कृपा करेंगे.

Advertisements
Advertisement