कोरबा: शहर के सबसे व्यस्त निहारिका मुख्य मार्ग पर कुछ युवकों ने चलती कार पर खतरनाक स्टंट कर लोगों की जान जोखिम में डाल दी. कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर और ऊपर चढ़कर स्टंट करते हुए युवक रील बनाते नजर आए. यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक चलती कार की छत पर खड़े होकर और खिड़कियों से बाहर लटककर सड़क पर स्टंट कर रहे थे. राहगीरों ने यह नज़ारा देखकर तुरंत मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
युवकों द्वारा इस तरह की हरकतें न केवल खुद की जान जोखिम में डालने वाली थीं, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही थीं. भीड़भाड़ वाले मार्ग पर इस तरह का स्टंट किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकता था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बालको कॉफी पॉइंट रोड पर भी एक इलेक्ट्रिक ऑटो में युवकों द्वारा स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.