प्रतापगढ़ : 4 दिन पहले बना था पिता, अब करंट ने छीन ली जिंदगी — परिजनों ने कहा: हत्या हुई है!

प्रतापगढ़ :  पट्टी तहसील के सैफाबाद गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। संविदा लाइनमैन राजीव गुप्ता की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने आज बुधवार को अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है.

 

मृतक की बड़ी बहन मनीषा गुप्ता ने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है। परिवार ने तीन प्रमुख मांगे रखी हैं- 50 लख रुपए का मुआवजा, परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी और दोषियों की गिरफ्तारी.

 

घटना मंगलवार सुबह 10:00 बजे की है। राजीव गुप्ता सैफाबाद गांव में एलटी लाइन के खम्भे पर डंपर की मरम्मत कर रहे थे। अचानक करंट लगने से वह झुलस कर नीचे गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

 

3 साल पहले हुई थी शादी.

राज्यों की शादी सुनीता से 3 साल पहले हुई थी.4 दिन पहले ही उनके घर बेटे का जन्म हुआ था.राजीव के छोटे भाई प्रदीप के अलावा तीन बहने हैं- राधा, मंशा और गुड़िया.राधा की शादी नवंबर में होनी थी, जिसकी जिम्मेदारी राजीव पर थी.परिजनों का आरोप है कि शटडाउन के बावजूद बिजली की लाइन में करंट था.पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.विभागीय कर्मचारी और संविदा कर्मी भी मौके पर पहुंचे हैं.

Advertisements
Advertisement