दमोह: जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बांदकपुर चौकी के अथाई मोहल्ला में मंगलवार दोपहर एक भीषण अग्निकांड हो गया. स्थानीय निवासी घनश्याम ठाकुर के घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण अचानक आग लग गई. आग इतनी तेज़ थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा घर चपेट में आ गया और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.
घटना के समय घनश्याम की पत्नी रसोई में खाना बना रही थी. उन्होंने घर के अंदर अंधेरा होने पर दीपक जलाया, जिससे गैस लीकेज के कारण आग भड़क उठी. आग लगते ही घर में अफरा-तफरी मच गई और परिवार के सभी सदस्य किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले. सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पड़ोसियों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर की सारी सामग्री जल चुकी थी. घनश्याम ठाकुर ने बताया कि इस हादसे में उन्हें लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है. उनके पास अब न तो कपड़े बचे हैं और न ही खाने का सामान.
पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है, ताकि वह दोबारा अपने जीवन को पटरी पर ला सके. वहीं, बांदकपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों की गहनता से पड़ताल की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. गनीमत रही कि गैस सिलेंडर फटा नहीं, वरना जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था.