भारतीय मूल के Sabih Khan को एपल ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. सबीह खान इस महीने के अंत तक कंपनी में COO का पद संभालेंगे और मौजूदा चीफ ऑपरेशन ऑफिसर जेफ विलियम्स की जगह लेंगे जो 2025 के अंत में रिटायर हो रहे हैं. पिछले 30 सालों से सबीह खान एपल के साथ जुड़े हुए हैं और अभी वह ऑपरेशंस में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट की भूमिका निभा रहे हैं. कौन है सबीह खान और एपल के साथ उनका सफर कब शुरू हुआ है? आइए जानते हैं.
Who is Sabih Khan
सबीह खान का जन्म सन् 1966 में यूपी के मुरादाबाद में हुआ था, जन्म के कुछ वक्त बाद उनका परिवार सिंगापुर शिफ्ट हो गया और फिर वह अमेरिका चले गए. टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से उन्होंने अर्थशास्त्र और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डबल ग्रेजुएशन करने के बाद न्यूयॉर्क के रेंससेलर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री ली.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
एपल के साथ सबीह खान का सफर
1995 में जीई प्लास्टिक्स में एप्लीकेशन डेवलपमेंट इंजीनियर और प्रमुख अकाउंट टेक्नीकल लीडर के रूप में काम करने के बाद एपल में शामिल हुए और धीरे-धीरे वह प्रोडक्ट क्वालिटी और सप्लाई चैन की जिम्मेदारी संभालने लगे. 2019 में उन्हें ऑपरेशंस में वाइस प्रेसिडेंट का पद मिला. पिछले कई सालों से उन्होंने एपल के सबसे इनोवेटिव प्रोडक्ट्स को बाजार में लाने और कंपनी की वैश्विक परिचालन रणनीति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
टिम कुक ने भी सबीह खान की तारीफ
टिम कुक ने सबीह खान की तारीफ करते हुए उनके एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी, अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग का विस्तार और वैश्विक चुनौतियों के बीच एपल की दक्षता को बढ़ाने में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला. टिम कुक ने कहा कि सबीह खान के नेतृत्व में लगभग 60 फीसदी कार्बन फुटप्रिंट घटा है. सबीह खान एक शानदार रणनीतिकार हैं, उन्होंने एपल की सप्लाई चैन की देखरेख करते हुए एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग में नई टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया है.