आलिया भट्ट से 77 लाख की धोखाधड़ी, मां की शिकायत पर पूर्व मैनेजर हुई गिरफ्तार

आलिया भट्ट का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार है. वो लंबे वक्त से डायरेक्टर्स की पहली पसंद बनी हुईं हैं. और लगातार कई बड़ी फिल्में साइन कर चुकी हैं. जिनकी फिलहाल शूटिंग कर रही हैं, पर जल्द ही ‘अल्फा’ से वापसी करेंगी. फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से करोड़ों की कमाई कर रहीं आलिया भट्ट के साथ 77 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जिसमें उनकी ही पूर्व मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आलिया भट्ट के साथ हुए 77 लाख के फ्रॉड केस में जुहू पुलिस ने पूर्व मैनेजर को गिरफ्तार किया है. दरअसल आलिया की मां सोनी राजदान की शिकायत पर पुलिस ने कुछ महीनों पहले यह मामला दर्ज कर लिया था.

Ads

आलिया की पूर्व मैनेजर हुई गिरफ्तार

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने पुलिस को शिकायत दी थी कि बेटी के साथ 77 लाख की धोखाधड़ी हुई है. करीब 5 महीने के बाद पुलिस ने आरोपी पूर्व मैनेजर को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अदालत में पेश किया गया है. जानकारी के मुताबिक, वेदिका प्रकाश शेट्टी को पांच दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया गया है. आलिया भट्ट के साथ यह धोखाधड़ी मई 2022 से अगस्त 2024 के बीच दो साल की पीरियड में की गई थी.

दरअसल आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने 23 जनवरी को मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद यह मामला सामने आया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 316(4) और 318(4) धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज कर लिया था.

पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

पुलिस के मुताबिक, वेदिका प्रकाश शेट्टी एनजी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहती हैं, जो मुंबई के मरोळ में है. वो उस वक्त आलिया की मैनेजर थीं, तो उन्हें कुछ जरूरी फाइनेंशियल जिम्मेदारियां सौंपी गईं. जिसका फायदा उठाकर धोखाधड़ी की गई. बताते चले कि आरोपी वेदिका शेट्टी ने 2021 से लेकर 2024 तक आलिया भट्ट की मैनेजर के तौर पर काम किया है. इससे पहले वह कई एक्टर्स की पर्सनल मैनेजर रह चुकी हैं.

जानकारी के मुताबिक, आलिया के साथ काम करने के दौरान वेदिका ने नकली कागज बनाकर आलिया भट्ट से साइन करवाए. वेदिका का कहना था कि ये कागज उनके ट्रैवल, मीटिंग्स और इवेंट के दौरान होने वाले खर्चों के लिए हैं. यह भी पता लगा कि वेदिका ऑनलाइन इमेजिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर इनवॉइस को बदल देती थी. साथ ही नकली बनाकर पेश करती थी. जब आलिया इनवॉइसेस पर साइन कर देती थीं, तो वेदिका इसे अपने किसी दोस्त को भेजती थी, जो उसके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करती थी. हालांकि, अब वेदिका को 10 जुलाई तक हिरासत में रखा गया है.

Advertisements