अमेठी: जिले से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. लगातार हो रही तेज बारिश के बीच घर में घुसे पानी को निकालने के प्रयास में एक बुजुर्ग महिला की जान चली गई, जबकि उसके बेटे, बहू और बेटी गंभीर रूप से झुलस गए हैं. यह हादसा जायस कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 7, मौलवी खुर्द गांव में हुआ. बताया जा रहा है कि 65 वर्षीय कलावती अपने कच्चे मकान में परिवार के साथ रहती थीं. सुबह से हो रही बारिश के कारण घर में पानी भर गया था. जब कलावती घर में घुसे पानी को बाहर निकालने गईं, तभी अचानक एक बिजली का तार टूटकर उनके ऊपर गिर पड़ा.
तेज करंट की चपेट में आने से वह मौके पर ही गंभीर रूप से झुलस गईं और तड़पने लगीं. मां को इस हालत में देख बेटा, बहू और 14 साल की बेटी रोशनी उसे बचाने दौड़े, लेकिन बिजली का करंट उन्हें भी अपनी चपेट में ले गया. चारों लोग करंट से झुलस गए. स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत बिजली सप्लाई बंद करवाई और किसी तरह तार से उन्हें अलग किया. इसके बाद एंबुलेंस को सूचना दी गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
एम्बुलेंस के पहुंचने पर सभी घायलों को फुरसतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां कलावती को मृत घोषित कर दिया गया. अन्य तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. डॉक्टरों के अनुसार 14 वर्षीय रोशनी की हालत चिंताजनक बनी हुई है, जबकि बेटे और बहू की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.