बलरामपुर: चलगली थाना क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है. यहां भोले-भाले ग्रामीणों को पैसे दोगुने करने का झांसा देकर 20.81 लाख रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान परितोष मन्ना के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने “एन्टाफोगास्टा” नामक मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप कॉल के जरिए ग्रामीणों से संपर्क साधा और उन्हें निवेश करने पर मोटा मुनाफा मिलने का लालच दिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ग्रामीणों को झांसे में लेकर आरोपी ने उनसे बड़ी रकम ऐंठ ली. पुलिस पूछताछ में परितोष मन्ना ने स्वीकार किया है कि उसने कई फर्जी बैंक खाते खोलकर ग्रामीणों से धन संग्रह किया. पुलिस को आरोपी के खातों में लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन के साक्ष्य मिले हैं. फिलहाल, ठगी में शामिल अन्य आरोपी फरार हैं. पुलिस की विशेष टीम उनकी तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किए जाने की संभावना है.
वहीं बलरामपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल या मोबाइल ऐप से निवेश संबंधित झांसे में न आएं और संदेह होने पर तुरंत नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करें.