सोना कितना सोणा है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछले सप्ताहभर में निवेशको की संख्या में 10 गुना इजाफा हुआ है. सुरक्षित निवेश और 6 साल में दोगुने से ज्यादा के रिटर्न को देखते हुए 50 हजार से ज्यादा लोगों ने 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का सोना खरीद डाला है. केंद्रीय बजट में सोने पर आयात शुल्क कम होने के बाद से सोने की खरीदी करने वालों की संख्या बढ़ी है, जहां 2018 में प्रति 10 ग्राम की कीमत 31438 रुपए थी. वहीं जुलाई 2024 में फिलहाल जीएसटी सहित 10 ग्राम सोने की कीमत 71500 रुपए हो गई है.
सबसे सुरक्षित और आसान निवेश के साथ ही खरीद-फरोख्त में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने के कारण लगातार खरीदी बढ़ रही है. सराफा कारोबारियों का कहना है कि शेयर में लगातार उतार-चढ़ाव, और प्रापर्टी में इंडेक्स लगाने के कारण रिस्क बढ़ गया है. लेकिन, सोने की खरीदी और बेचने में किसी भी तरह का समस्या नहीं आती है.
खरीदी करते समय 3 फीसदी जीएसटी और बेचते समय इतनी ही कटौती होती है. वहीं आपात स्थिति और जरूरत के समय कहीं पर भी इसे रखकर नकदी मिल सकती है. बता दें कि इस साल बजट में सोने और चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दी गई है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणा के बाद सोना-चांदी की कीमतों में 4000 से 8000 रुपए तक कमी हुई है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025