सीकर में स्कूल बस और बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत: महिला गंभीर रूप से घायल, ड्राइवर बच्चों को छोड़कर फरार

सीकर: जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. खोरू की भर के पास स्कूली बच्चों से भरी एक प्राइवेट स्कूल बस और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. बाइक पर सवार दंपति और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई, जबकि महिला घायल हो गई. हादसे के बाद स्कूल बस का चालक बच्चों को और बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. मासूम बच्चे भयभीत होकर बस से उतरकर सड़क पर रोते-बिलखते नजर आए. मौके पर पहुंचे राहगीरों और स्थानीय लोगों ने बच्चों को संभाला और पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

खेत जा रहे थे माता-पिता और बेटा

Ads

जानकारी के अनुसार, वार्ड-29 लक्ष्मणगढ़ निवासी मुरारीलाल शर्मा (60), उनकी पत्नी उषा शर्मा (55) और बेटा निखिल शर्मा (22) सुबह 7:30 बजे खेत की ओर बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान खोरू की भर के पास सामने से आ रही एमके मेमोरियल स्कूल की बस से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल लक्ष्मणगढ़ के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने निखिल शर्मा को मृत घोषित कर दिया. वहीं मुरारीलाल और उनकी पत्नी को गंभीर हालत में सीकर स्थित एसके अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही मुरारीलाल ने दम तोड़ दिया. दोनों के शवों को लक्ष्मणगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप, धरने पर बैठे ग्रामीण

हादसे से आक्रोशित परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने स्कूल प्रशासन और बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की. लोगों ने अस्पताल के बाहर धरना शुरू कर दिया है. पुलिस मौके पर मौजूद है और परिजनों को समझाइश देने का प्रयास कर रही है. ग्रामीणों की मांग है कि बस चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए.

Advertisements