चूरू के रतनगढ़ क्षेत्र के भानुदा गांव में एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है. घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं. ग्रामीणों की सूचना के अनुसार, आसमान में तेज आवाज के बाद खेतों में आग की लपटें और धुआं उठता देखा गया.
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान भारतीय सेना से जुड़ा बताया जा रहा है. मलबे के पास से एक पायलट का शव बरामद हुआ है, जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला है. शव के पहचान की प्रक्रिया सेना और स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
#BREAKING: Army Plane/Fighter jet (Confirmation awaited) has crashed in Bhanuda village, Churu district, Rajasthan. Rescue teams are on-site and emergency protocols have been activated. Details about the pilot and cause of the crash are awaited. pic.twitter.com/eyAf5SX4Nz
— Bishwajeet Maurya (@bishwamaurya_) July 9, 2025
जैसे ही हादसे की खबर फैली, रतनगढ़ में हड़कंप मच गया. कलेक्टर अभिषेक सुराना और स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं. सेना की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंचने वाली है, ताकि घटनास्थल को सील कर जांच शुरू की जा सके.
गांववालों ने बताया कि विमान क्रैश के तुरंत बाद खेतों में आग लग गई थी, जिसे ग्रामीणों ने अपनी ओर से बुझाने का प्रयास किया। घटना के विस्तृत कारणों की पुष्टि सेना द्वारा की जाएगी.